Adelaide Test : ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज बना खतरा, Indian Team की पहली पारी 244 रन पर सिमटी

img

ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध यहाँ खेले जा रहे पहले डे-नाईट टेस्ट के दूसरे दिन आज Indian Team की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई। Indian Team ने आज अपने कल के स्कोर 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और Indian Team के बाकी चार विकेट 4.1 ओवर में ही गिर गए। Indian Team आज अपने स्कोर में केवल 11 रन ही जोड़ सकी।

Adelaide Test
Adelaide Test

 

Indian Team के लिए कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए। कोहली के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और अजिंक्या रहाणे ने 42 रन बनाए। इस मुकाबले में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंडिया की शुरुआत खराब रही और पृथ्वी शॉ दिन की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

Adelaide Test: पहले दिन का खेल खत्म, जानिए Team India का क्या है स्कोर

उनको मिचेल स्टार्क ने चलता किया। इनके बाद चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल (Indian Team) ने दूसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को पैट कमिंस ने तोड़ा। कमिंस की एक अंदर आती बेहतरीन गेंद पर मयंक बोल्ड हो गए। मयंक ने 40 गेंदों में 2 चौके की बदौलत 17 रन बनाये।

Indian Team को तीसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा जो 160 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। उनको नाथन ल्योन ने मार्नस लाबुशाने के हाथों कैच आउट कराया। 188 के कुल स्कोर पर कप्तान विराट कोहली भी 74 रन बनाकर रन आउट हो गए। 196 के कुल स्कोर पर उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे भी 42 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

Indian Team को छठां झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा। विहारी 16 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। इंडिया को सातवां झटका रविचंद्रन अश्विन के रूप में लगा,जो 233 के कुल स्कोर पर 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच देकर आउट हुए। इसके बाद ऋद्धिमान साहा भी चलते बने। 235 के कुल स्कोर पर साहा 09 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने।

स्टार्क ने इसके बाद उमेश यादव को भी पवेलियन भेज मैच में अपना चौथा विकेट लिया। उमेश ने 6 रन बनाए।पैट कमिंस ने मोहम्मद शमी को आउट कर इंडियाीय पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार, पैट कमिंस ने तीन और जोस हेजलवुड और नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया।

अभी-अभी हिला भारत का ये राज्य, आया जोरदार Earthquake
Related News