ट्रेन में सफर करने वालों के लिए पुख्ता इंतजाम, अप्रैल महीने से मिलेगी ये नई सेवा

img

नई दिल्ली॥ ट्रेनों की यात्रा अब और अधिक आनंदमय होने जा रही है। इंडियन रेलवे प्रीमियम ट्रेनों में प्रीमियम सु़विधा भी शुरू करने जा रहा है। प्रीमियम ट्रेनों के यात्री अब यात्रा के दौरान अपनी मनपसंद फिल्में देख और गानें सु़न सकेंगे। ये सेवा इस वर्ष अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

राजधानी, शताब्दी, हमसफर और दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को ये सेवा मिलेगी। इन ट्रेनों में ऑन डिमांड कंटेंट की सुविधा अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके तहत यात्री अपने टैबलेट, लैपटॉप और मोबाइल फोन में इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। ये बिल्कु़ल फ्री रहेगी। हालांकि रेलवे विज्ञापनों के जरिए इससे कमाई करेगा।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी हो चु़के हैं। जल्द ही कंटेंट प्रोवाइडर तय कर दिए जाएंगे। कंटेंट प्रोवाइड करने वालों को ट्रेनों में हॉट स्पॉट लगाना पड़ेगा। यात्रियों के आईपैड, मोबाइल, लैपटॉप हॉट स्पॉट से कनेक्ट होंगे। इसके बाद़़ यात्रियों को एक एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए यात्री अपनी पसंदीदा फिल्मों की डिमांड कर सकेगा और प्रोवाइ़़डर उसे उपलब्ध कराएगा।

पढ़िए-‘भारत में जन्मे, भारत में मरेंगे’, देश के इस राज्य में नागरिकता कानून के विरोध में उमड़ा जनसैलाब

खबर के अनुसार, कंटेंट में कुछ हिस्सा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का होगा और कुछ हिस्सा कंपनी के विज्ञापनों का होगा। लेकिन अधिकतर हिस्सा ऑन डिमांड कंटेंट का होगा। कंपनी इसके बदले रेलवे को पैसे भी देगी। इस तरह यात्रियों और रेलवे दोनों का लाभ होगा।

Related News