कोरोना संकट के बाद हिंदुस्तान बनेगा सुपर पॉवर देश, क्योंकि॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान की महत्वकांशी योजना मेक इन इंडिया की सफलता अब आसमान छूने वाली है। कोरोना काल में हिंदुस्तान ने कई देशों को दवाइयों की सप्लाई की और हिंदुस्तान की ये कोशिश सफल होती नजर आ रही है। अमेरिका की कई कंपनियां अब चीन छोड़ कर हिंदुस्तान आना चाहती है और हिंदुस्तान सरकार उनका स्वागत करने के लिए भी तैयार है।

मोदी सरकार का ये बीते 6 सालों से प्रयास निरंतर चल रहा है। हिंदुस्तान चाहता था कि विदेशी कंपनियां हिंदुस्तान में निवेश करे और अब चीन से मनमुटाव होने के कारण कई कंपनियां चीन छोड़ना चाहती है। ऐसे में हिंदुस्तान से अच्छा देश कोई और नहीं हो सकता। स्थिति हिंदुस्तान के हक में एक बहुत बेहतर मौका बना रही है।

मोदी सरकार इन कम्पनियों को हिंदुस्तान में आमंत्रित करने के लिये उन्हें हर तरह की सुविधायें देने से लेकर उनके लिये अपनी नीतियों में परिवर्तन तक हरसंभव प्रयत्न कर रही है। कोवि़ड-19 महामारी ने ये माहौल बदला है और मामला हिंदुस्तान के पक्ष में है। अमेरिकी कंपनियां चीन से निकल कर बड़े और अच्छे बाज़ार में निवेश करना चाह रही हैं। हिंदुस्तान की वैश्विक छवि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार बेहतर हुई है। दूसरी तरफ अमेरिका का चीन से बढ़ता विरोध भी अमेरिकी कम्पनियों के लिए चीन में अपना हित नहीं देख रही हैं।

पढ़िए-कब्र में 79 वर्षीय मां को बेटे ने जिंदा दफनाया, फिर 3 दिन बाद हुआ कुछ ऐसा

Related News