img

लखनऊ ।। अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में सपा-बसपा के गठबंधन ने भारतीय जनता पार्टी को करारी हार दी है। उसके बाद अब बाद सपा ने बसपा को रिटर्न गिफ्ट भी दे दिया है। आपको बता दें कि दोनों MLC सीटों समाजवादी पार्टी बसपा को समर्थन देगी।

खबर के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में इस खबर को शत-प्रतीशत सच कर दिया है। अखिलेश यादव के इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है। दलित और पिछड़ी जातियों में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के इस फैसले को लेकर चर्चा जोरों पर है।

पढ़िए- Video-2019 में चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा नहीं लड़ेंगे…

पढ़िए- मुलायम के बाद अब शिवपाल ने गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा BJP…

दरअसल, 5 May को यूपी विधानपरिषद की 12 सीटें खाली हो रही हैं। आंकड़ों के हिसाब से 10 सीटें भाजपा के खाते में जा रही हैं, जबकि 2 सीटों पर सपा-बसपा मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसे में अखि‍लेश की तरफ से इन दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के उम्‍मीदवारों को भेजने की तैयारी की जा रही है। ये कदम 2019 के गठबंधन के मद्देनजर उठाया जा रहा है।

पढ़िए- गोल्ड जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली पूनम यादव की इनसे होगी शादी, मुलायम सिंह देंगे आशीर्वाद

आपको यह भी बता दें कि 2019 लोकसभा का चुनाव वाराणसी से अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते है और बसपा, कांग्रेस सपा का समर्थन करेगी।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñòÓñ¥ÓñÂÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé Óñ«ÓÑïÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñÿÓÑçÓñ░Óñ¿ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ£ÓÑüÓñƒÓñ¥ ÓñÁÓñ┐Óñ¬ÓñòÓÑìÓñÀ, ÓñàÓñ¼ ÓñçÓñ© Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ¡ÓÑÇ ÓñªÓñ┐ÓñÅ Óñ»ÓÑç Óñ©ÓñéÓñòÓÑçÓññ

--Advertisement--