img

लखनऊ।। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक और राजभवन की कार्यप्रणाली पर ही गंभीर सवाल खड़े कर दिये। उन्होंने पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को यादव और पिछड़े वर्ग के नेताओं से बात करते हुए कहा कि राजभवन जो पहले बहुत सक्रिय रहता था, आजकल मौन क्यों है? अखिलेश ने कहा कि राजभवन उन स्थितियों में मौन है जब कि प्रदेश में भ्रष्टाचार और महंगाई का बोलबाला है।

www.upkiran.org

पार्टी मुख्यालय में अखिलेश यादव पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुये कहा कि “पार्टी का एजेंडा विकास है और लक्ष्य सद्भाव और लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना है। राजनीति में जाति-धर्म का घालमेल नहीं होना चाहिये। भाजपा द्वारा समाज के ध्रुवीकरण की खतरनाक राजनीति से जनता को सचेत और सतर्क करने में हमें जरा भी चूक नहीं करनी चाहिये।

भक्त के साथ रेप के आरोपी स्वामी पर योगी सरकार मेहरबान, केस वापस लेने की तैयारी

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का छुपा एजेंडा है कि समाज में असंतोष पैदा हो और विषमता में वृद्धि हो। गोरखपुर और फूलपुर में सपा की जीत से भाजपा की बोली बिगड़ गई है। भाषा की मर्यादा टूट गई है। बीएसपी से सहयोग को षड्यंत्र बताया जा रहा है। यूपी में अपराध पर कोई रोक नहीं है और न्याय की बात कोई सुनने वाला नहीं है।

Video-2019 में चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, कहा नहीं लड़ेंगे…

गौरतलब है कि इससे पूर्व अखिलेश ने उन्नाव की घटना के बारे में एक ट्वीट के जरिये यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम योगी से इस्तीफा देने की मांग की थी। इस दौरान उन्होंने उन्नाव की घटना के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन करने और दोषियों को सजा दिलाने की भी मांग की थी।

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ«ÓÑüÓñ▓Óñ¥Óñ»Óñ« Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ Óñ»ÓÑç Óñ¼ÓÑ£Óñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñêÓñ«Óñ¥Óñ¿ÓñªÓñ¥Óñ░ÓÑÇ Óñ©ÓÑç ÓñªÓÑïÓñ¿ÓÑïÓñé…

--Advertisement--