अखिलेश यादव ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएम योगी से कहा, सरकार चाहे तो दुबारा…

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

लखनऊ।। यूपी में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस सेवा ध्वस्त हो चुकी हुई। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

www.upkiran.org

उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम बनने के बाद गरीबों के लिये लाख दावे किये, लेकिन क्या वह जमीनी स्तर पर पूरे हो रहे। इसका अंदाजा आप इसी तस्वीर से लगा सकते हैं।

 

अखिलेश यादव ने एक तस्वीर को ट्वीट करते हुये लिखा है कि, “आज रोगियों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख होता है। हमने सही वक़्त पर मदद पहुँचाने के लिए ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ को चलाया था पर ये सरकार इतने अच्छे काम में भी राजनीति कर रही है। सरकार चाहे तो इस सेवा का भी ‘दुबारा उद्घाटन’ करके सारा श्रेय ख़ुद ले ले लेकिन कृपा करके गरीबों को न सताये।

 

Related News