लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने शनिवार को एक खुला खत लिखा और चाचा शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है। सपा द्वारा लिखे गए इस खुले पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल सिंह यादव कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। पार्टी ने पत्र में लिखा- शिवपाल सिंह यादव, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’
गौरतलब है कि बीते दिनों शिवपाल यादव ने स्पा प्रमुख और अपने भतीजे अखिलेश यादव पर सम्मान न देने का आरोप लगाया था। इसी आरोप के जवाब में सपा ने खुला पत्र लिखा और कहा अगर आपको लगता है कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वही जाओ, आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं।’ इसके साथ ही सपा ने ओमप्रकाश राजभर को भी एक चिट्ठी लिखी है। इसमें राजभर को पार्टी छोड़ने का साफ संकेत दिया गया है।
राजभर को भेजे गए पत्र में लिखा- ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है, आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।’
--Advertisement--