भारत में कोरोना मामलों के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक दिन में आ गए इतने नए केस

img

कोरोना का कहर भारत में कम होने का नाम नही ले रहा है, आपको बता दें कि ऐसे में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बता दें कि  देश में कोरोना के मामले पांच लाख पार कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे बड़ा उछाल देखा गया है.

corona virus123

गौरतलब है कि  स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस वायरस की चपेट में आने से 384 लोगों की मौत हो गई. वहीँ बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50,8,953 हो चुका है.

वहीँ इनमें 197387 एक्टिव केस शामिल हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 15,685 लोग जान गंवा चुके हैं. एक अच्छी बात ये है कि अभी तक कोरोना संक्रमित 295881 मरीज ठीक हुए हैं.वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली देश के उन हिस्सों में शामिल हैं, जहां कोरोना के मामले तेज से सामने आ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन उछाल देखा जा रहा है.

कोरोनिल दवा को लेकर बाबा रामदेव लगा तगड़ा झटका, इस मुसीबत में घिरे योग गूरू

Related News