पाकिस्तान की इस चाल से फंसा अमेरिका, यहां पर फिर अलकायदा और तालिबान का राज?

img

लाहौर॥ चाल चलने में माहिर देश पाकिस्तान आज कल फिर से सुर्खियों में छाया हुआ है। दरअसल, इस बार पाक ने अमेरिका को फंसा दिया है। आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

pakistan us

खबर के मुताबिक पाकिस्तान ने करारा झटका देते हुये अमेरिकी खुफिया एजेंसी (american intelligence agency) CIA को देश की सरजमी पर ड्रोन अड्डा बनाने की इजाजत देने से मना कर दिया है। पाकिस्तानी पीएम के इस बयान की चर्चा अब विश्वभर में हो रही है।

दरअसल, अमेरिका की फौज अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से वापस जा रही हैं और अमेरिकी खुफिया एजेंसी की कोशिश थी कि पाकिस्‍तान में सिक्रेट अड्डा बनाकर वो अफगानिस्‍तान में अलकायदा और तालिबान को निशाना बनाती रहेगी। इमरान ने CIA के इन इरादों पर पानी फेर दिया है।

अमेरिका के लिए परेशानी की बात ये है कि अफगानिस्‍तान से सटा सिर्फ पाकिस्‍तान ही एक ऐसा मुल्क है जहां पर CIA अपना अड्डा बना सकती है। बाकी अन्‍य राष्ट्र जैसे तुर्कमेनिस्‍तान और उज्‍बेकिस्‍तान में रूस का प्रभाव है। वहीं अफगानिस्‍तान के एक अन्‍य पड़ोसी ईरान के साथ अमेरिका के तनावपूर्ण संबंध हैं। ऐसे में अब अमेरिका के पास पाकिस्‍तान से मिन्‍नते करने के अलावा कोई और चारा नहीं है।

Related News