अमेरिका पर हमला करने के बाद ईरान में हुआ एक और खौफनाक हादसा, लाशें बटोरने में लगे अधिकारी

img

नई दिल्ली॥ ईरान में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ है। यूक्रेन का एक प्लेन बुधवार को तेहरान के पास क्रैश हो गया, जिसमें 170 यात्री सवार थे। इरान के आपातकालीन सेवा से जुड़े अफसर ने सरकारी TV को बताया कि प्लेन में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है।

शुरुआती सूचना में तकनीकी खामी की बात आई है। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही प्लेन क्रैश हो गया। इस बीच, ईरान में पिछले दो घंटे में दो भूकंप के झटके भी आने की खबर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 और 4.9 मापी गई है।

खबर के मुताबिक, प्लेन ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से उड़ान भरी थी। कोई विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है।

पढ़िए-अगर अमेरिका से युद्ध हुआ तो ये शक्तिशाली देश करेंगे ईरान की मदद, जानिए किसका साथ देगा भारत

सूत्रों के की माने तो, यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद क्रैश होने की सूचना आई। ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद ये दुर्घटना हुई है। ईरान ने उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद ये कार्रवाई की हैं।

Related News