CORONA पर चीन की साजिश का एक और बड़ा खुलासा, हुई इतनी बड़ी लापरवाही

img

नई दिल्ली ।। CORONA__VIRUS प्रकोप को लेकर चीन के खुलासे के कुछ दिन बाद करीब 4,30,000 लोग चीन से आने वाली सीधी उड़ानों से अमेरिका पहुंचे थे। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इनमें से कई ऐसे थे जिन्होंने वायरस के केंद्र वुहान से सीधे अमेरिका की यात्रा की। ट्रम्प के यात्रा प्रतिबंध लगाने से पहले चीन से लगभग 1,300 सीधी उड़ानें अमेरिका के 17 राज्यों में उतरीं और लाखों लोगों को यहां पहुंचाया।

खबर में बताया कि चीन के अफसरों की तरफ से नये साल की पूर्व संध्या पर अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अफसरों के समक्ष इस प्रकोप का खुलासा निमोनिया जैसी रहस्यमई रोग बता कर किए जाने के बाद से कम से कम 4,30,000 लोग चीन से सीधी उड़ानों से अमेरिका पहुंचे। दोनों देशों में एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें 40 हजार वे लोग भी शामिल थे जिन्होंने ऐसी यात्राओं पर राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के दो महीने बाद तक यात्रा की।

पढ़िए-इस लैब में मारा गया कोरोना वायरस, 24 घंटे लगे खत्म करने में

इसमें यह भी बताया गया कि एयरपोर्टों पर और चीन से आ रहे यात्रियों की जांच प्रक्रिया सख्त नहीं थी। जनवरी के शुरुआती दिनों में जब चीनी अफसर प्रकोप की गम्भीरता को कम आंक रहे थे, चीन से आने वाले किसी यात्री की जांच नहीं की जा रही थी जिससे पता चल सके कि वह संक्रमित है या नहीं।

Related News