दक्षिण चीन सागर में भयानक जंगी बवंडर खड़ा करने के लिए चीन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
घातक से घातक फाइटर F16V का जमावड़ा कर रखा है। वही पुराने विमान को हटाकर जिस F16V को शामिल कर अपनी ताकत बढाने में लगा है जिसके जवाब में ताइवान भी अपने तरकश में ऐसे ऐसे जंगबाज शामिल कर रहा है जिनके दम पर वो ड्रैगन की गर्दन मरोड़ सकता है।
इसी प्लान के तहत ताइवान अपने आप J-16 लड़ाकू विमान को शामिल करने जा रहे है। तो ताइवन चीन पर पलटवार करने में देर नहीं लगाएगा। बीजिंग में अगर तीन से बारूदी बवंडर खड़ा किया तो ताइवान का J-16 उसे पाताल तक नहीं छोड़ेगा।
क्योंकि अमेरिका की मदद से ताइवान अपने इस जंगबाज को इतना घातक बनाने के मिशन में लगा कि अगर जंग की नौबत आए तो ताइवान पहले ही वार बीजिंग तक हाहाकार मचा सकता है।
अगर दक्षिण चीन सागर में लालसेना के किसी जंगी विमान ने ताइवान के इलाके में घुसने की हिमाकत तो इस बार ताइवान के लिए भी ऐसी हुंकार भरेंगे कि चीन मुश्किल से उल्टे पैर भागता नजर आएगा। ताइवान के जंगी विमान को ऐसा हथियार मिल गया है जिसके दम पर वो जंगे मैदान में सर्वनाश ला सकता है।
--Advertisement--