img

बिहार के पुल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन पुल पर तैनात एक गार्ड के लापता होने की खबर है। गार्ड का नाम विभाष यादव है। विभाष के घरवालों के मुताबिक पिलर नंबर 10 पर वह रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया हुआ था और इसी दौरान पुल के पिलर संख्या 9 से 12 के बीच का सुपर स्ट्रक्चर और तीन पिलर ध्वस्त होकर नदी में समा गए।

लापता युवक खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड का रहने वाला है। पुल पर ड्यूटी करने के लिए चढ़ा था, तभी उस हादसा हुआ और उसका मोबाइल जो स्विच ऑफ। यह पुल अब तक तीन बार गिर चुका है और इसी साल बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जेडीयू विधायक संजीव कुमार ने सदन में इस मुद्दे को उठाया था और इसकी जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।

आपको बता दें कि तीन पिलर जमीदोज हो चुके हैं। गंगा नदी के अंदर मलबा पड़ा हुआ है। जनता की गाढ़ी कमाई से पुल का निर्माण हो रहा था, जिसमें 1700 करोड़ रुपए खर्च हुए है। 
 

--Advertisement--