Badmashi On Top: कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां साइकिल सवार एक बदमाश ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमकर उत्पात मचाया. दरअसल ये बदमाश चाकू लेकर बैंक में घुसा और सिक्योरिटी गार्ड से झड़प की।
पुलिस ने कहा कि सवेरे 10:45 बजे घाटमपुर थाने पर सूचना मिली कि पतारा एसबीआई बैंक में एक युवक चाकू लेकर घुसा और सुरक्षा गार्ड से भिड़ गया. बदमाश को सुरक्षा गार्ड से भिड़ता देख शाखा प्रबंधक और कैशियर भी बदमाश को रोकने के लिए भिड़ गए।
चाकू लगने से प्रबंधक, कैशियर और सुरक्षा गार्ड को मामूली चोटें आई हैं। हमलावर बदमाश भी घायल है। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। बदमाश की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। एसीपी घाटमपुर, एसएचओ घाटमपुर, एसएचओ बिधनू और पुलिस बल मौके पर मौजूद है। शांति व्यवस्था बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि बदमाश साइकिल पर सवार होकर आए थे। उसकी साइकिल भी बरामद कर ली गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले बदमाशों ने कानपुर के लाल बंगला इलाके में भी वारदात की थी। बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन के जन्मदिन पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग और बम फेंके थे, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। ये घटना सब्जी मंडी इलाके में हुई थी, जो सर्राफा कारोबारियों का प्रमुख इलाका है। इस मामले में आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।
--Advertisement--