नई दिल्ली ।। केंद्र की मोदी सरकार ने बैंक अफवाहों को खरिज करते हुए कहा कि बैंक शाखाएं अगले हफ्ते खुली रहेंगी और इस बारे में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

खबर के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि सोशल साइट्स पर September 2018 के पहले हफ्ते में बैंक शाखाएं 6 दिन बंद रहने की अफवाहें फैलायी जा रही हैं।
पढ़िए- 1 सितंबर से हो जाइये तैयार, केंद्र की मोदी सरकार ने समाप्त की ये सुविधायें
इस मामले में मंत्रालय ने कहा कि यह साफ किया जाता है कि बैंक खुले रहेंगे और बैंकिंग गतिविधियां September के पहले सप्ताह में जारी रहेंगी। बैंक सिर्फ रविवार (2 September) और दूसरा शनिवार (8 September) को बंद रहेंगे। सोमवार (3 September) को राष्ट्रीय अवकाश नहीं है और इस दिन कुछ राज्यों में ही छुट्टी होगी।
मंत्रालय ने आगे कहा कि इन दिनों में भी सभी राज्यों में ATM पूरी तरह चालू रहेंगे और Online Banking लेन-देन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

_1744978466_100x75.png)

_197308097_100x75.png)
_2033185625_100x75.png)