img

डेस्क ।। बीते कुछ सालों की बात करें तो Facebook एक ऐसा App है जो सबको पीछे छोड़ कर हमेशा आगे रहा लेकिन अब Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp ने उसे पीछे छोड़ दिया है।

मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में WhatsApp टॉप पर पहुंच गया है। एनालिटिक फर्म App एन्नी (App Annie) की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने Facebook को सितंबर में पीछे छोड़ दिया है।

पढ़िए- नहीं पड़ेगी पेट्रोल-डीजल जरूरत, 35 KM तक बिना रुके चलेगी ये E-साइकिल

रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला App है। Facebook, शेयरइट, Facebook मेसेंजर और ट्रूकॉलर Apps का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसमें यह भी बताया गया कि WhatsApp पर एक्टिव यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा रही और दूसरे नंबर पर Facebook रहा। एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर इन Apps के सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर्स रहे।

App एन्नी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वॉट्सApp के लिए एक्टिव यूजर्स के मामले में भारत सबसे ऊपर रहा इसके बाद ब्राजील, मैक्सिको, तुर्की, रुस रहे। हालांकि वॉट्सApp की यह ग्रोथ सिर्फ डेवलपिंग मार्केट के कारण नहीं बल्कि इसके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और अलग फीचर्स ने इसे टॉप पर पहुंचाया।

भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले टॉप 10 Apps की बात करें तो उसमें सबसे पहला नंबर WhatsApp का रहा और इसके बाद Facebook, शेयरइट, Facebook मेसेंजर, ट्रूकॉलर, एमएक्स प्लेयर, यूसी ब्राउजर, इंस्टाग्राम, अमेजन और पेटीएम रहे। इसके अलावा अगर पेड Apps की बात करें तो इसमें नेटफ्लिक्स टॉप रहा और इसके बाद टिंडर, गूगल ड्राइव और हॉट स्टार रहे। इन Apps के अलावा लिंक्डइन भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा।

फोटो- फाइल