img

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया (Big Accident In Datia) जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को दतिया और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार अभी लोग रतनगढ़ माता मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे। (Big Accident In Datia)

मिली जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा दतिया (Big Accident In Datia)  जिले में हुआ है। यहां सोमवार की सुबह भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र के जाखोली बिंडवा गांव में रहने वाला कुशवाह परिवार और अन्य लोग माता के जवारे लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वहां, से शाम करीब 7:30 बजे स भी श्रद्धालु दबोह वापस लौट रहे थे। रास्ते में सेवढ़ा सनकुआं सिंध नदी का पुराना छोटा पुल पड़ता है।

इसी पुल से गुजरते वक्त अचानक से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी (Big Accident In Datia) । ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के लोग और अन्य राहगीर बचाव के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों समेत करीब 30 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस स्थान पर ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरी (Big Accident In Datia) , वह नदी के किनारे का स्थान था और वहां पानी नहीं था। वरन और भी लोगों की जान जाती। हालांकि अभी भी मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

Petrol Diesel Rate: आज फिर महंगा हुआ क्रूड ऑयल, जानें पेट्रोल-डीजल के दामों पर क्या पड़ा असर

Himachal Pradesh Assembly Elections: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 26 नेताओं ने छोड़ा पार्टी का साथ

NIA Charge Sheet: दाऊद ने हवाला के जरिए भारत में भेजे 25 लाख रुपये, निशाने पर थे कई बड़े राजनेता

--Advertisement--