बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का मुंबई ड्रग्स केस में नाम सामने आने से बॉलीवुड को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. आपको बता दें कि आर्यन को इस तरह मुसीबत में घिरा देखकर बॉलीवुड के कई सितारों के साथ-साथ अब सलमान खान (Salman Khan) भी खुलकर उनके पक्ष में आ गए हैं. वहीँ वो आर्यन को हौसला भी दे रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से मनोरंजन जगत के सितारे आर्यन को सपोर्ट कर रहे है और अब इस फेहरिस्त में सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का भी नाम जुड़ गया है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में अरेस्ट किए गए हैं. इस बीच कई सिलेब्स उनके सपोर्ट में आ रहे हैं.
आर्यन की गिरफ्तारी पर दुख- सोमी
अब सलमान खान (Salman Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने आर्यन के लिए लंबा पोस्ट किया है. आर्यन की गिरफ्तारी पर सोमी ने दुख जताया है और लिखा है कि उसे घर जाने दिया जाए. सोमी ने अपने पोस्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने भी दिव्या भारती के साथ ड्रग्स ली थी. साथ ही लिखा है कि कोई भी संत नहीं है. सोमी ने शाहरुख खान और गौरी के लिए भी दुख जताया है.
PK ने गिनाईं इस ‘Grand Old Party ‘ की खामियां, बोले- समस्या का फ़िलहाल कोई समाधान नहीं
68 साल बाद एयर इंडिया फिर टाटा का हुआ, इतने हज़ार करोड़ में फाइनल हुई डील
मस्जिद के पास हुआ भीषण विस्फोट, 12 की मौत, कई घायल, इस आतंकी संगठन पर है शक
Uppolice का दोहरा रवैया! दूसरे आरोपियों को बिना नोटिस उठाया, मंत्री पुत्र को भेजा जा रहा बुलावा
RBI का बड़ा फैसला: अब बिना इंटरनेट के होगा पैंसों का लेनदेन, जानें कैसे
हिमालय पर बुरी नज़र चीनी सेना को पड़ रही भारी, टॉप कमांडर की इस बीमारी से हो गई मौत
_2026874396_100x75.png)
_142656761_100x75.png)
_1775227998_100x75.png)
_756557060_100x75.png)
_1869132263_100x75.png)