
नई दिल्ली ।। कॉमेडियन कपिल शर्मा की काबिलियत पर कभी किसी को कोई शक नहीं हुआ है। हां, विवादों और अपनी तबियत के कारण कपिल शर्मा को कई बार नुकसान उठाना पड़ा है। उनका शो “द कपिल शर्मा शो” भी अक्सर रेटिंग्स की दौड़ में हिचकोले खाता रहा है लेकिन इस बार कॉमेडी के इस किंग ने जो कमाल दिखाया है, उसके बाद तो उनके सारे चाहने वाले झूम उठेंगे।
द कपिल शर्मा शो को ब्रॉडकास्ट रिसर्च ऑडियंस काउन्सिल (बीएआरसी) ने वर्ष 2019 के 16 वें हफ़्ते (13 अप्रैल से 19 अप्रैल) की जारी की गई रेटिन्स में पहला स्थान मिला ह। Kapil sharma का शो द कपिल शर्मा जो पिछले सप्ताह 5742 इम्प्रेशन के साथ चौथे स्थान पर था अब नंबर वन बन गया है। शो को 5940 इम्प्रेशन मिले हैं।
पढ़िए-बेटी आराध्या का हाथ पकड़ने को लेकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
ये शानदार उपलब्धि उस दौरान की है जब कपिल के शो में वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर अपनी फिल्म कलंक का प्रमोशन करने आये थे। कलंक तो उतनी नहीं चली लेकिन कपिल का शो हिट हो गया।
फोटो- फाइल
--Advertisement--