बड़ी खबर: थोड़ी ही देर में RISAT-2BR1की लॉन्चिंग, नौ विदेशी उपग्रहों को करेगा लांच, भारत को मिलेगी दूसरी खुफिया आंख

img

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज बुधवार को देश के एक नए जासूसी उपग्रह आरआइएसएटी-2बीआर1 (RISAT-2BR1) और नौ विदेशी उपग्रहों को लांच करेगा। इसरो के मुताबिक, रॉकेट पीएसएलवी-सी48 (PSLV-C48) अपराह्न 3:25 बजे आरआइएसएटी-2बीआर1 के साथ उड़ान भरेगा। आआइएसएटी-2बीआर1 एक रडार इमेजिंग निगरानी उपग्रह है। इस उपग्रह का भार 628 किलोग्राम है।

इसकी लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा रॉकेट पोर्ट के लांचिंग सेंटर से होगी। आरआइएसएटी-2बीआर1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। इस उपग्रह की उम्र पांच साल होगी। इसके साथ नौ विदेशी उपग्रहों में अमेरिका का (मल्टी-मिशन लेमूर-4 उपग्रह), टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टायवाक-0129, अर्थ इमेजिंग 1हॉपसैट, इजरायल का (रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3 आदि भी शामिल हैं।

विशेषज्ञों की मानें तो यह उपग्रह भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खास है। इसे भारत की दूसरी खुफिया आंख कहा जा रहा है। रीसैट-2बीआर1 सैटेलाइट के पृथ्‍वी की कक्षा में स्‍थापित होने के बाद भारत की राडार इमेजिंग ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। इसकी मदद से भारतीय सीमाओं की निगरानी और उनकी सुरक्षा को अभेद्य बनाने की प्‍लानिंग आसान हो जाएगी। यह उपग्रह अपनी कक्षा में स्‍थापित होने के साथ ही काम करना शुरू कर देगा और कुछ देर बाद ही इससे तस्‍वीरें मिलनी शुरू हो जाएंगी।

यह उपग्रह किसी भी मौसम में बेहद साफ तस्‍वीरें ले सकेगा। बादलों की मौजूदगी में भी यह दुश्‍मन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगा। यही नहीं इससे आपदा राहत कार्यों में भी भरपूर मदद मिलेगी। रीसैट 2बीआर1 का डिफेंस इंटेलिजेंस सेंसर भारत में ही बनाया गया है जिससे रात में भी तस्‍वीरें ली जा सकती हैं। यह उपग्रह करीब सौ किलोमीटर के दायरे की तस्‍वीरें लेकर भेजेगा। इसको खासतौर पर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ रोकने के लिए तैयार किया गया है। इससे सीमा पार हो रहे आतंकी जमावड़े की भी जानकारी मिल सकेगी।

केजीएमयू ट्रामा सेन्टर के डॉ. वेद प्रकाश के वादे फेल, पर्चा बनाने वाले ​के लिए लगी लंबी लाइन कतारे, मरीजों को नहीं मिल रहा उपचार

थानाध्यक्ष सरपतहा प्रेमी जोड़ों की बालिग होने के बावजूद नहीं करने दे रहे हैं शादी, दी जिन्दगी बर्बाद करने की धमकी

 

Related News