क्रिकेट के ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ शोएब अख्तर ट्रैक से उतरे, कनेरिया मामले अब दी ये सफाई

img

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ कुछ दिन पहले दानिश कनेरिया को लेकर दिए गए बयान पर अपनी सफाई दी है. आपको बता दें कि इन दिनों पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर, दानिश कनेरिया और मोहम्मद यूसुफ सुर्खियों में हैं. यह मामला ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर रहे शोएब अख्तर के एक टीवी कार्यक्रम जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम के कुछ क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव करते थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. दानिश कनेरिया ने बयान जारी कर शोएब अख्तर का धन्यवाद किया. साथ ही कनेरिया ने इस मामले को राजनीतिक रंग न देने की अपील भी की थी.

वहीं इस विवाद के वायरल होने के बाद शोएब अख्तर ने अपने यू ट्यूब चैनल पर सफाई दी. 10:09 मिनट के वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका मकसद अच्छी बातें कर समाज को बेहतर बनाना है, लेकिन बहुत बड़ा विवाद पैदा कर दिया गया. उन्होंने विवाद की वजह पर अपनी बात रखी.

बड़ी खबर: दो अमेरिकी संसाद की देश में आने पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

Related News