खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ ।। सपा के मुखिया एवं यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में अब भितरघातियों को नहीं रखा जाएगा। जल्द से जल्द विभीषण पार्टी से बाहर होंगे।
आपको बता दें कि गुरुवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा में फगुहा भट्टा के सामने लखनऊ से सैफई जाते वक्त पूर्व सीएम अखिलेश यादव के कार्यकर्ताओं यहां स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के भितरघाती लोग जल्द ही बाहर होंगे। इसके लिए काम किया जा रहा है।
पढ़िए- सैफई: अखिलेश ने शिवपाल के छुए पैर तो शिवपाल ने दिया ये जवाब…
पार्टी के प्रति निष्ठावान व जिम्मेदार न होने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है और इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। कार्यकर्ताओं ने होली की बधाई देने के साथ ही उनके साथ सेल्फी भी ली। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि सपा संरक्षक के भाई शिवपाल को लेकर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए यह बयान दिया है।
पढ़िए- मुलायम ने शिवपाल के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
वह सैफई जाते वक्त आज कानपुर में में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सैफई पहुंच अपने आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि राजनीति दल अब त्यौहारों पर भी कब्जा जमाने लगे हैं। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था जितनी खराब है उतनी कभी नहीं हुई। फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा कि और कहा कि सुना है पालीथिन लगाकर मथुरा में होली खेली, मगर टीवी पर इसे नहीं दिखाया। परिवार के एक साथ होने के सवाल पर कहा कि वह कुछ नहीं बोलेंगे। यह कई बार जरूर बोले, होली पर गिले शिकवे दूर किए जाएंगे। घोटाले कर बड़े-बड़े उद्योगपति गरीबों का पैसा विदेश ले गए। राजस्थान व मध्यप्रदेश के उप-चुनावों में नतीजा देखने को मिल गया, अब आने वाले वक्त में यूपी की जनता भी जवाब देगी।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--