Bihar Politics Update। भाजपा ने आज नीतीश कुमार के ख़िलाफ पटना में विरोध-प्रदर्शन किया। धरने के मौके पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा,’जब-जब नीतीश को पीएम मैटेरियल का कीड़ा काटता है, तब-तब भाजपा उन्हें साम्प्रदायिक लगने लगती है ।’
उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में मिला जनादेश बिहार के विकास के लिए था ना कि येन केन प्रकारेण ‘‘सीएम की कुर्सी’’ से चिपके रहने और प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने के लिए था। उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी ईर्ष्या को दर्शाता है।’’ (Bihar Politics Update)
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने के अलावा राजग से अलग होने का कोई दूसरा कारण नहीं था। उन्होनें ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी कि गठबंधन के बिना उन्हें अपने दम पर राज्य में चुनाव जीतकर दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘जो अपने बूते पर मुख्यमंत्री नहीं बन सकता वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है।’’ भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश कार्यालय में शुरू हुआ धरना और विरोध प्रदर्शन प्रदेश के हर घर तक जाएगा। (Bihar Politics Update)
भाजपा का दामन छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल से किया गठबंधन
नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजग से अलग होने की घोषणा की थी। उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल सहित अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर नयी सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था। नीतीश ने आज आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। उनके साथ नयी सरकार में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी उपमुख्यमंत्री की हैं। (Bihar Politics Update)
Chanakya Niti: धैर्य की अपनी सीमाएं हैं, ज्यादा होने पर कायरता बन जाती है
Indian Railways: करोड़ों के घाटे में चल रही है ये ख़ास ट्रेन, हर दिन खाली रहती है सैकड़ों सीटें
Urfi Javed Health: अचानक से बिगड़ी उर्फी की तबियत, खुद बताई बीमार होने की वजह
Popular comedian Raju Srivastava: जिम में वर्क आउट करते हुए हार्ट-अटैक, दिल्ली के एम्स में भर्ती
--Advertisement--