इस राज्य में भी सत्ता गंवा सकती है BJP, इससे पहले 4 राज्यों में खा चुकी है मात

img

नई दिल्ली॥ विधानसभा इलेक्शन की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, सत्ताधारी BJP राज्य में सत्ता गंवाती दिख रही है। इसके पहले साल भर के अंदर 4 प्रमुख राज्यों में BJP सत्ता गंवा चुकी है। शुरुआती रुझान में BJP 30 सीटों, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 34 सीटों पर आगे चल रहा है। बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए।

हालांकि, ये अभी शुरुआती रुझान हैं, लेकिन यदि ये जारी रहा, तो झारखंड भी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां BJP ने बीते 12 महीनों में सत्ता खो दी है।

हाल ही में हुए इलेक्शन में हालांकि BJP महाराष्ट्र गंवा बैठी, लेकिन हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और निर्दलीयों के समर्थन से मुश्किल से सरकार बनाने में सफल रही। BJP न केवल राज्य में 5 साल के कार्यकाल के दौरान विरोधी लहर से लड़ाई लड़ रही है, बल्कि अपने सीएम चेहरे रघुबर दास के साथ बढ़ती असहमति से भी जूझ रही है।

पड़िए-झारखंड चुनाव परिणाम आते ही हड़बड़ाई BJP, अचानक इन दलों से साधा संपर्क लेकिन नहीं बन पाई बात…

Related News