लखनऊ. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बगावत के सुर दिखने लगे है। बीजेपी से नाराज दो विधायक समाजवादी पार्टी में आज शामिल हो गए है। जिनकी प्रारंभिक सदस्यता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने हाथों से दिलाई ।
बीजेपी के दो विधायक सपा में शामिल
समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए दो पूर्व विधायको को अपने पाले में शामिल कर लिया। समाजवादी पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में जुट गई है और अन्य पार्टियों में सेंध लगाकर अच्छे अच्छे नेताओं को अपने पाले में करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े. विराट समेत अपने फैंस को डराने की तैयारी में अनुष्का शर्मा, बनाया ये…
अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक शंभू चौधरी और नंद किशोर मिश्र ने समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवारी कर ली है। शंभू चौधरी भाजपा से 2007 के चुनाव में नौरंगिया विधानसभा से चुनाव जीत चुके है।
यह भी पढ़े. RSS ने योगी सरकार पर चलाया डंडा, कई मंत्री होंगे…
पिछली बार टिकट कटने से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। तमकुहीराज से विधायक रह चुके पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज नंद किशोर पिछला चुनाव निर्दलीय लड़ चुके है।
Former BJP MLAs, Shambhu Chaudhary and Nand Kishore Mishra join Samajwadi Party. pic.twitter.com/nIXUYMn6AO
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2018
पूर्वांचल में दो पूर्व विधायक बीजेपी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से सपा का कद बढ़ता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी अकेले ही लोकसभा के चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
फोटो-फाइल
--Advertisement--