img

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कविता शेयर की थी। अपने ट्विटर पर उन्होंने T 3761 पर चाय के ऊपर एक कविता ट्वीट की थी,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे थे और उनकी तारीफ कर रहे थे। लेकिन यह कविता Amitabh Bachchan की नहीं बल्कि किसी और की लिखी हुई है। इसलिए अमिताभ ने अब इस कविता को लेकर इस कविता की रचयिता तृषा अग्रवाल, जो उनकी फैन है से माफी मांगी है।

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan ने उनसे माफी मांगते हुए सोशल मीडिया पर दो ट्वीट किये और उनसे माफी मांगी। अपने ट्वीट में अमिताभ ने लिखा-‘Tisha जी , मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी । मैं क्षमा प्रार्थी हूँ , मुझे ज्ञान नहीं था इसका ! मुझे किसी ने मेरे ट्विटर या मेरे व्हाट्सप्प पर ये भेजा , मुझे अच्छा लगा ,और मैंने छाप दिया । मैं माफी चाहता हूँ!’

महानायक Amitabh Bachchan के इस ट्वीट पर फैंस जहां उनके बड़प्पन के मुरीद हो गए है। वहीं उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तृषा अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अमिताभ के इस ट्वीट के लिए खुशी व्यक्त करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है।

काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। वह जल्द ही रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चेहरे’, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ और नागराज मंजुले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘झुंड’ में नजर आएंगे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की जोड़ी सात साल बाद फिल्म ‘मेडे’ में नजर आएंगे।

January 2021 में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, जान लें वरना होगी परेशानी!
Hunter Killer: जिस टैंक पर Pm Modi ने की थी सवारी, वो अब सेना में शामिल होकर इस तरह छुड़ाएगा दुश्मनों के छक्के
Indian Army Recruitment: फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल निलंबित अन्य कर्मचारियों पर गाज

 

--Advertisement--