img

नई दिल्ली। आज सुबह भारतीय एयर स्पेस में एकाएक हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। दरअसल,ईरान की राजधानी तेहरान से चीन जा रहे आसमान की ऊंचाई पर उड़ एक विमान में बम होने की खबर मिली। इसके तत्काल बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और वायुसेना (IAF) हाईअलर्ट मोड में आ गईं। अलर्ट मिलते ही वायुसेना ने अपने दो लड़ाकू विमान उसके पीछे लगा दिए। बता दें कि पायलट विमान को दिल्ली में उतारना चाहता था, लेकिन उसे जयपुर या चंडीगढ़ में उतरने का निर्देश दिया गया लेकिन इस पर वह नहीं माना। (Bomb Threat in Plane)

एक रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह यह ईरान की महान एयरलाइंस के इस विमान ने तेहरान से चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ान भरी थी (Bomb Threat in Plane)। इस दौरान जब यह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था तभी एयरलाइन के अधिकारियों को इसमें बम होने की खबर मिली। इसके बाद विमान के पायलट को तत्काल दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान उतारने का निर्देश महान एयरलाइन द्वारा दिया गया लेकिन दिल्ली के एटीसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने उन्हें इसकी इजाजत देने से इनकार कर दिया। एटीसी ने विमान के पायलट से कहा कि वह दिल्ली के निकट स्थित जयपुर या चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर प्लेन को लैंड कराये। (Bomb Threat in Plane)

चूंकि ईरानी विमान का चालक दल अपने देश की सुरक्षा और विमानन एजेंसियों के संपर्क में था, इसलिए वह उनके निर्देश को ही मान रहा था और विमान जयपुर या चंडीगढ़ में उतारने को तैयार नहीं हुआ। इसके साथ ही दिल्ली की तरफ बढ़ रहे विमान को पायलट ने चीन की तरफ मोड़ दिया। इधर, भारतीय सुरक्षा व विमानन एजेंसियों ने तत्काल इसकी सूचना वायुसेना को सूचना दी। वायुसेना द्वारा जारी बयान में बताया गया कि यह विमान ईरान में पंजीकृत था। जब यह भारतीय क्षेत्र से गुजर रहा था, तब इसमें बम की सूचना मिली थी। इसके बाद विमान का सुरक्षित दूरी के साथ पीछा किया गया। इसके कुछ देर बाद तेहरान से बम की सूचना को इग्नोर करने की सूचना मिली और विमान को अपनी आगे की यात्रा जारी रखने को कहा गया। (Bomb Threat in Plane)

फायर ब्रिगेड ने भी कर ली थी तैयारी

इधर, दिल्ली एयरपोर्ट के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि हमें सुबह करीब 9.25 बजे ईरानी विमान में बम होने की सूचना प्राप्त हो गई थी। इस पर फ़ायरल ब्रिगेड की टीम को तुरंत तैयार रहने का निर्देश दिया गया। हालांकि, विमान यहां नहीं उतरा। हमें सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से 10.05 बजे सब कुछ सामान्य होने की सूचना मिली। (Bomb Threat in Plane)

Maha Navami 2022: कल दोपहर तक ही रहेगी नवमी तिथि, जान लें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

Central government के इस कदम से सस्ता हो सकता है खाने वाला तेल, गिरेंगे सोने-चांदी के भी दाम

--Advertisement--