नेशनल डेस्क ।। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच चल रहा विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर कोलकाता पुलिस शमी से पूछताछ कर रही है, तो वहीं पाकिस्तान की अलिश्बा का भी बयान आया है। अलिश्बा वही हैं जिनको लेकर हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलिश्बा ने कहा कि हां उनकी शमी से दुबई में मुलाकात हुई थी। लेकिन पैसे का कोई लेन-देन नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि दुबई में उनकी बहन रहती है इसी वजह से वो दुबई जाती रहती हैं।
पढ़िए- OMG! शमी ने किया खुलासा, कहा हसीन ने भी धोखा दिया, मुझसे छुपाया लाइफ का ये बड़ा राज
पढ़िए- धोनी के बाद शमी के समर्थन में आए ससुर, कहा…शमी एक…
जिस मुलाकात की बात की जा रही है उस वक्त वो दुबई में बहन से मिलने के लिए गई हुई थी। जब उन्हें पता चला था कि शमी दुबई में हैं तो उन्होंने शमी से मिलने का प्लान बनाया। अलिश्बा ने बताया कि वो शमी की बहुत बड़ी फैन हैं और वो एक फैन की तरह ही शमी को फॉलो करती हैं।
पढ़िए- अगर ऐसा हुआ तो बिना खेले ही फाइनल जीत जाऐगा भारत, जानिए कैसे
पढ़िए- राहुल गांधी ने केजरीवाल से BJP को लेकर कहीं ये बात तो, सीएम केजरीवाल ने…
अलिश्बा ने आगे कहा कि शमी एक बेहतरीन इंसान हैं वो कबी भी अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वो बतौर फैन शमी को मैसेज किया करती थीं। BCCI ने कोलकाता पुलिस को बताया है कि मोहम्मद शमी दुबई के होटल में 17 और 18 February को ठहरे थे।
तो वहीं अलिश्बा के बयान को लेकर एक बड़ा सवाल समाने आया है कि क्या क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने सभी फैंस से इसी तरह मुलाकात कर लेते हैं?
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--