लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक Tweet करते हुए पीएम मोदी और उनके मंत्री सत्यपाल सिंह पर हमला किया है।
अखिलेश यादव ने अपने Tweet में दो बयानों का जिक्र करते हुए निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने Tweet करते हुए लिखा कि एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है, क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवतर्न को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है।
पढ़िए- सपा ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिये जारी की नये पैनेलिस्ट की सूची
ऐसा कहकर वो देश की सोच को शायद इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं कि लोग पकौड़ा तलने के रोजगार को नौकरी के समकक्ष मानने से इंकार न करें। अभी हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक न्यूज चैनले को इंटरव्यू दिया। यहां रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं? उसके बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया में ट्रोल होने लगे थे।
पढ़िए- बसपा ने भाजपा को चटायी धूल, चुनाव में दर्ज की भारी मतों से जीत
अखिलेश यादव ने केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह के डार्विन के सिद्धांत को गलत बताने वाले बयान पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि इस बयान के जरिए केंद्रीय मंत्री लोगों की सोच को अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने दावा किया है कि मानव के क्रमिक विकास का चार्ल्स डार्विन का सिद्धांत ‘वैज्ञानिक रूप से ग़लत है।’ उन्होंने स्कूल और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में इसमें बदलाव की भी वकालत की।