प्रवासी श्रमिकों का मामला, राज ठाकरे की योगी को दो टूक, बोले – बगैर अनुमति महाराष्ट्र नहीं आने चाहिए प्रवासी मजदूर

img

मुंंबई। कोरोना त्रासदी के बीच अब क्षेत्रवादी राजनीति शुरू हो गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लौट रहे उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान पर बवाल खड़ा हो रहा है। अब इसमें राज ठाकरे इसमें कूद पड़े हैं। राज ठाकरे ने कहा है कि अगर दूसरे राज्‍यों के श्रमिक महाराष्ट्र आकर काम करना चाहेंगे तो उन्हें महाराष्ट्र सरकार की अनुमति लेनी होगी।

raj thakrey yogi adityanath

 

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया कि लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों ने प्रवासी कामगारों का उचित तरीके से ध्यान नहीं रखा। अब अगर किसी प्रदेश को यूपी के कामगारों की जरूरत होगी तो उन्हें पहले यूपी सरकार से इजाजत लेनी होगी। उन श्रमिकों के सामाजिक, कानूनी और आर्थिक अधिकार सुनिश्चित करने होंगे।

दिल्ली पुलिस के निशाने पर ‘पिजड़ा तोड़’ संस्था, नताशा और देवांगना गिरफ्तार

सीएम योगी द्वारा राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लेकर की गई टिप्पणी पर महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस तरह की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। यहां काम करने के लिए आने वाले श्रमिकों को सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के पास भी पंजीकरण कराना चाहिए। श्रमिकों को अपने दस्तावेज के साथ तस्वीरें भी यहां जमा कराना चाहिए। इन्हीं शर्तों के साथ उन्हें महाराष्ट्र में घुसने दिया जाए।

अब दूसरे राज्यों में यूपी के श्रमिकों की नहीं होगी दुर्गति, सीएम योगी ने उठाया ये कदम

 

Related News