img

चंडीगढ़ ।। युवकों को अपने इश्क के झांसे में फंसाकर फर्जी केस दर्ज कराने वाली 2
युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग एंव धोखाधड़ी समेत
अन्य धारा के तहत केस दर्ज किया है।

लड़किया

बीते कल को इन दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 1 दिन के रिमांड पर
भेज दिया गया है। युवतियों ने 2 युवकों पर रेप का मामला दर्ज कराया था जिनमें से 1
इसी मामले में 6 माह से जेल में बंद है।

पढ़िए- महिला ने टेक्सी ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट पुलिस में की तो कम्पनी ने कहा…

इस मामले में SP सतिंदर ने बताया है कि लड़कियों ने मोहाली में एक युवक के खिलाफ
रेप की शिकायत की थी एंव बस्ती मिट्‌ठू के दविंदर पर रेप का मामला दर्ज कराया था। इस
समय दविंदर कपूरथला जेल में 6 माह से बंद है।

SHO बलबीर ने बताया है कि दोनों युवतियों के खिलाफ 2 दिन पूर्व थाना रामामंडी में
शिकायत दी गई थी। जिसमें बेअंत नगर के लखविंदर, हरविंदर एंव हनी सिंह पीड़ित थे।

केस की छानबीन के पश्चात दोनों युवतियां आरोपी पाई गईं। पूछताछ में उन्होंने कबूला है कि
दोनों को उनके परिजनों ने उन्हें घर से निकाल दिया है। दोनों युवतियां दोस्ती करने के बाद
लड़कों को घुमाने के लिए कहती थीं।

पढ़िए- D.M. आवास के पास युवक को पहले मारी गैंती फिर पेट्रोल डालकर जला डाला, वीडियो वायरल

जिसके बाद घुमाने के बहाने उनके साथ जान बूझकर शारिरिक संबंध बनाकर वीडियो बनातीं
थीं और वीडियो एविडेंस बनाने के बाद पुलिस को शिकायत देती थीं व कहती थी कि उनका
उसी वक्त मेडिकल करवाया जाए।

उसके बाद दोनों युवतियां कोर्ट में जाकर मुकर जाती थीं। युवतियों ने ऐसा कर कई लड़कों
को फंसाया है। जिनमें बस्ती मिट्ठू, फिल्लौर एंव नवांशहर कई स्थानों के युवकों के खिलाफ
शिकायत दी है। इन लड़कियों ने शहर में थाना 6, 7 में लड़कों के खिलाफ शिकायत दी है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñûÓÑéÓñ¼ ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓ Óñ╣ÓÑï Óñ░Óñ╣ÓÑÇ ÓñçÓñ© Óñ«Óñ╣Óñ┐Óñ▓Óñ¥ Óñ¬ÓÑüÓñ▓Óñ┐Óñ© ÓñòÓÑÇ ÓññÓñ©ÓÑìÓñÁÓÑÇÓñ░, Óñ©ÓñÜ Óñ£Óñ¥Óñ¿ÓñòÓñ░ ÓñëÓñíÓñ╝ Óñ£Óñ¥ÓñÉÓñéÓñùÓÑç ÓñåÓñ¬ÓñòÓÑç Óñ╣ÓÑïÓñÂ