China का दावा: पीएलए ने हाट स्प्रिंग एरिया खाली किया, पूर्वी लददाख पर जल्द निकलेगा समाधान

img

चीन (China) के विदेश मंत्री ने हिंदुस्तानी मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएलए में हाट स्प्रिंग क्षेत्र खाली कर दिया गया है। हालांकि जानकारों को चीन के इस दावे पर विश्वास नहीं है। विदेश मंत्री ने यह भी कहा है कि वह भातर के साथ मिलकर काम हो रहा है। जल्द ही पूर्वी लददाख का भी समाधान निकाला जाएगा।China India Border Dispute

उनके दावों की बात करे तो कहा गया है कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक व हॉट स्प्रिंग में डिसइंगेजमेंट हो गया है। भारत और चीन (China) ने दो साल से कई बार वार्ता की है। पर अब तक कोई हल नहीं निकल सका है। पैंगोंग के दक्षिणी किनारे व गोगरा इलाके में भारत को डिसइंगेजमेंट की जानकारी है।

11 मार्च को भारत और चीन (China) के बीच 15वें चरम की कमांडर स्तर वार्ता हुई थी। उसके बाद जारी बयान में कहा गया था कि भारत और चीन इस समाधान पर पहुंचे हैं कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक व हॉट स्प्रिंग को खाली किया जाएगा। स्थिति शांत और नियंत्रण हैं। चीन की तरफ से यह बयान जारी किया गया था। विदेश मंत्रालय का बयान था कि दोनों देश स्वीकार्य हल पर पहुंचे हैं। बातचीत आगे जारी रखी जाएगी।

Kashmir Files: Girija Tickoo की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, आतंकियों ने किया घिनौना काम

Akhilesh ने जिसका साथ लिया, जिसके सर पर हाथ रखा, वह हो गया खत्म: AIMIM

Russia-Ukraine War की अलग तस्वीर, इस वजह से बढी है अमेरिका की टेंशन

Related News