चीन इस पक्षी के मांस से किया तौबा, कनाडा से इस जानवर का मीट किया आर्डर

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं पिछले साल नवंबर से कोरोना वायरस ने चीन के शहरों में कोहराम मचा रखा है। यहां तक कि चीन से निकलकर यह घातक वायरस पूरी दुनिया के कोनों में पहुंच गया।

आपको बता दें कि यह वायरस पैंगोलिन से चमगादड़ के रास्‍ते इंसानों में आया और फिर इन्फेक्शन बन गया। जंगली जानवरों को खाने से हुए नुकसान के बाद अब चीन ने कनाडा से 100 टन पोर्क मंगाया है। वहीं इसके साथ ही शंघाई में शनिवार को यह कंसाइनमेंट पहुंचा। 100 टन पोर्क शंघाई के यंगशान पोर्ट पर इसे उतारा गया।

गौरतलब है कि यहां से इसे वुहान भेजा जाएगा। वुहान में पोर्क की सप्लाई करके जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश की जाएगी। वुहान ही वह जगह है जहां से पहले चीन और फिर पूरी दुनिया में यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। जहां चीन सरकार ने देश में जिंदा जानवरों की बिक्री पर रोक भले ही लगा दी हो लेकिन अब ऑनलाइन इसकी खरीददारी कर रहे हैं।

वहीं, चीन सरकार ने जंगली जानवरों के विभिन्‍न हिस्‍सों को इस्‍तेमाल कर बनाई गई परंपरागत दवा को कोरोना के मरीजों को देने का आदेश भी दे दिया। चीन के इस कदम की अब दुनियाभर में आलोचना शुरू हो गई है।

कोरोना का कहर जारी, गुजरात में वायरस से पांचवीं तो कश्मीर में हुई दूसरी मौत

Related News