वैसे तो सोशल मीडिया पर साँपों से जुड़े तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हे दखकर यूजर्स के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिरोंजा गांव से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपने कंबल में छिपे हुए सांप को देखकर दंग रह जाता है। (Cobra Hidden Inside The Blanket)
ये सांप भी कोई आम सांप नहीं है बल्कि एक काला विषैला कोबरा है। सांप सो रहे शख्स के साथ पूरी रात उसके बिस्तर के अंदर पड़ा रहा। बताया जाता है कि सुबह करीब 6 बजे जब उसने कंबल हटाया, तो उसने एक विशाल काले नाग को कंबल में दुबके और फुफकारते हुए देखा। सांप को कंबल में देखकर वह चिल्लाते हुए घर से बाहर भागा। उसने कंबल को बिस्तर से नीचे फेंक दिया। बावजूद इसके सांप अभी भी कंबल से चिपका हुआ था। (Cobra Hidden Inside The Blanket)
बताया जा रहा है कि जब युवक ने कंबल को थपथपाया, तो कोबरा ने गुस्से में अपना फन उठाया और उसे फुफकारने लगा। इससे घबराए शख्स ने जल्दी से एक सांप पकड़ने वाले को बुलाया। उसे एक छड़ी की मदद से सांप को कमरे से सुरक्षित बाहर निकाल दिया।बता दें कि काले कोबरा पूरे भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान में पाए जाते हैं। ये बेहद जहरीले होते है। कहते है ये काळा कोबरा जिसे भी काट लेते हैं उसका बचना लगभग नामुमकिन होता है। (Cobra Hidden Inside The Blanket)
--Advertisement--