img

लखनऊ।। पूरा देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में सोशल-मीडिया पर कुछ लोग अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए आसानी देखे जा सकते हैं। वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी लोग अभद्र टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी पीएम मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

खबर के मुताबिक लखनऊ में पत्रकार प्रशांत कन्नौजिया के खिलाफ पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर प्रशांत कन्नौजिया के खिलाफ आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस में रिपोर्ट लखनऊ बीजेपी के युवा नेता शशांक शेखर सिंह द्वारा दर्ज कराई गयी है। आरोपित के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में भी केस दर्ज है। प्रशांत कन्नौजिया को पहले भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब हजरतगंज के केस में भी आरोपित की जमानत खारिज करायेगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ को अनपढ़ कहने के साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने वाले प्रशांत कन्नौजिया का मन इस कदर बढ़ गया कि अब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अमर्यादित टिप्पणी कर दी।

UP: मनरेगा मजदूरों को भेजे एक हजार रुपये में प्रधान को चाहिए पांच सौ रुपये, वीडियो वायरल

--Advertisement--