img

यूपी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में से एक इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। सहारनपुर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर भी उनके साथ समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने जा रहे हैं, किंतु इमरान के करीबी कांग्रेस एमएलए नरेश सैनी ने बीजेपी में जाने का निर्णय लिया है।

Congress and BJP- News Uttarakhand

विधायक इमरान मसूद व मसूद अख्तर के एसपी के साथ जाने के ऐलान के बाद बेहट सीट से विधायक नरेश सैनी के बीजेपी में जाने के पीछे सबसे बड़ी वजह बेहट सीट को बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक इमरान मसूद इस बार खुद बेहट सीट से विधानसभा का इलेक्शन लड़ने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में उनके खास विधायक नरेश सैनी ने इमरान का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि नरेश सैनी को राजनीति में लाने वाले इमरान मसूद ही हैं। मसूद ने 2012 के इलेक्शन में नरेश सैनी को बेहट विधानसभा सीट से कांग्रेस का टिकट दिलवाया था। उस इलेक्शन में वह बीजेपी के महावीर राणा से महज 514 वोटों से हार गए थे, लेकिन 2017 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े नरेश सैनी ने महावीर राणा को पच्चीस हजार से ज्यादा मतो से मात दी थी।

--Advertisement--