मुंबई की इस एक टैक्सी की वजह से फैला CORONA VIRUS, पांच लोग चपेट में एक की मौत

img

नई दिल्ली॥ भारत में CORONA VIRUS के अब तक 137 केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में 23 केस बढ़े हैं। वहीं देश में तीसरे कोरोना मरीज की मौत हो गई है। मुम्बई में दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित 64 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। बताया जाता है वह जिस TAXI में बैठकर घर आए थे, बाद में उसमें सवारी करके 5 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

देश में कोरोना मरीज सबसे अधिक महाराष्ट्र में पाए गए हैं। यहां CORONA VIRUS के मरीजों की संख्या 41 हो गई है। मुम्बई के अंधेरी वेस्ट में रहने वाले 64 साल के बुजुर्ग मुम्बई हवाई अड्डे से एक TAXI ले कर घर पहुंचे थे। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनकी हालत बिगड़ती गई और अंतत: मंगलवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव हैं, उनका कस्तूरबा हॉस्पिटल में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने जिस TAXI में यात्रा की थी, उसी TAXI को 1 मार्च को पुणे निवासी पति-पत्नी और उनकी बेटी ने दुबई से लौटने पर पुणे के लिए बुक किया। पति-पत्नी और उनकी बेटी बाद में CORONA VIRUS से संक्रमित पाए गए। इसी TAXI में यात्रा करने वाले 2 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव निकले।

पढ़िए-क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के इस अंदाज से आपको भी नहीं होगा CORONA VIRUS, जल्दी अपनाओं ये तरीका

इस तरह 5 लोग एक ही TAXI में होने की वजह से संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र में CORONA VIRUS के दो और पुष्ट मामले सामने आए। इनमें एक मरीज मुम्बई से है, जबकि दूसरा पिंपरी चिंचवाड से है। ये दोनों हाल में अमेरिका से लौटे थे। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 41 हो गई है।

Related News