चीन के वुहान में नहीं, इस देश में मिला था सबसे पहले कोरोना वायरस, अध्ययन में खुलासा

img

कोरोना कैसे फैला, ये इस महामारी के दौरान सबसे बड़ा सवाल है, जिसका जवाब हर कोई जानना चाह रहा है. आपको बता दें कि सबसे पहली बार कोरोना वायरस चीन के वुहान में नहीं बल्कि स्पेन में मिला था। यह दावा स्पेन के बार्सिलोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने हालिया अध्ययन में किया है।

 

आपको बता दें कि वैज्ञानिकों का कहना है कि स्पेन के एक शहर के अपशिष्ट जल में इस वायरस की मौजूदगी 12 मार्च 2019 को थी। वैज्ञानिकों के इस दावे से कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति स्थान को लेकर चल रही बहस में एक नया मोड़ दे दिया है। गौरतलब है कि चीन ने दिसंबर-2019 में विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस खतरनाक और नवीन वायरस के फैलने की जानकारी दी थी।

यह अध्ययन करने के लिए स्पेन के विभिन्न शहरों से जनवरी 2018 से दिसंबर 2019 के बीच अलग-अलग तारीख पर जमे हुए अपशिष्ट जल (फ्रोजन ) के नमूने लिए गए। इन नमूनों के विश्लेषण से पता लगा कि एक नमूने को छोड़कर बाकी सभी नमूनों में कोविड-19 वायरस की आनुवंशिक सामग्री की मौजूदगी नहीं थी।

वहीँ ज्ञात हो कि जिस एक नमूने में निम्न स्तर पर वायरस का जीन मिला, वह नमूना 12 मार्च 2019 को लिया गया था। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस शोध की अभी तक समीक्षा नहीं की गई है, जो किसी वैज्ञानिक अध्ययन में प्रकाशन से पहले प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

बता दें कि स्पेन में आधिकारिक रूप से कोरोना का पहला केस फरवरी में आया लेकिन एक अन्य पूर्व अध्ययन का दावा है कि यहां मध्य जनवरी में सीवर के पानी में कोविड वायरस का जीन मिला। स्पेनिश सोसाइटी फॉर पब्लिक हेल्थ एंड सैनिटरी एडमिनिस्ट्रेशन के डॉ. जोन रेमन विल्लिबी का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि बार्सिलोना के अपशिष्ट जल में कोरोनावायरस सिर्फ एक बार आया हो। हमें स्पेन में वायरस की पहले से मौजूदगी को समझने के लिए और अधिक नमूनों और डाटा के जरिए अनुसंधान करना होगा।

शोधकर्ताओं का कहना है कि स्पेन में कोविड संक्रमण फैलने से कुछ महीने पहले ऐसे मामले सामने आए जो इन्फ्लूएंजा के लक्षण नहीं थे पर उन्हें इन्फ्लूएंजा समझ लिया गया। वे मामले असल में कोविड-19 के लक्षण वाले मरीज हो सकते हैं। कई मामलों में फ्लू मानकर भी शुरू में इलाज हुआ। मवैज्ञानिक मान रहे हैं कि इन लक्षणों का सही अनुमान न लगने से ही कोविड संक्रमण समुदाय में फैल गया।

इस राज्य में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन

Related News