इस राज्य में थम नहीं रहा कोविड-19 का कहर, अब तक इतने लोग हुए पॉजिटिव

img

पटना॥ बिहार राज्य के रोहतास जनपद में दो और औरंगाबाद और जहानाबाद में एक-एक नए कोविड-19 पॉजिटव मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 546 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव जय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में रोहतास जनपद के सासाराम में 70 वर्ष के एक वृद्ध एवं 56 वर्ष की एक महिला तथा औरंगाबाद जनपद के मदनपुर में 30 वर्ष के एक युवक और जहानाबाद के भरथुआ में 32 वर्षीय एक पुरुष के कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि सभी पीड़ितों के बारे में आवश्यक सूचनाएं जुटाई जा रही है। कुमार ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 32 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 102 रोगियों के साथ मुंगेर जिला राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 30 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है।

वहीं, पटना में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 46 हो गई है, जिनमें से 19 ठीक हो गए हैं। नालंदा में 36 संक्रमितों में से 35 और गया में छह में से पांच कोविड-19 को मात दे चुके हैं। रोहतास में 54 मरीज हैं और उनमें से 22 को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान में 32 में से 25 हॉस्पिटल से घर लौट चुके हैं। बक्सर के 56 में से 19 स्वस्थ हो गए।

पढि़ए-इस राज्य की सरकार आपके अकाउंट में डालेगी 5,000 रुपए, बस करना होगा ये काम

कैमूर में अब 32 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। गोपालगंज में 18 में से 17, बेगूसराय में 13 में से पांच, भोजपुर में 18 में से 10 कोरोना से जंग जीत चुके हैं। औरंगाबाद में 14 में से एक और भागलपुर में 12 में से दो ठीक हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में अब नौ मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। मधुबनी में रोगियों की संख्या बढकऱ 24 हो गई है।

लखीसराय में चार में से एक, नवादा में चार में से तीन, सारण में आठ में से चार, अरवल में पांच में से एक की तबीयत ठीक हो गई है। वहीं, जहानाबाद में पांच और बांका में तीन मरीज अभी भी बीमार हैं। वैशाली के 3 पॉजिटिव मरीज में से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो ठीक हो गया। इस तरह वैशाली में अब एक भी पॉजिटिव नहीं रह गया है।

मधेपुरा में दो में से एक स्वस्थ हो गया है। पश्चिम चंपारण में मरीजों की संख्या 11 हो गई है। दरभंगा में पांच मरीज का उपचार चल रहा है। सीतामढ़ी में छह में से एक स्वस्थ्य हो गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। कटिहार में 10 मरीज बीमार हैं। वहीं, पूर्णिया, शिवहर और अररिया में दो-दो तथा समस्तीपुर और शेखपुरा में एक-एक मरीज का उपचार चल रहा है।

Related News