Up Kiran, Digital Desk: लाल किले के पास सोमवार शाम हुए दर्दनाक धमाके का असर आज, बुधवार को भी बना हुआ है. सुरक्षा कारणों के चलते लाल किला मेट्रो स्टेशन को आज यानी 12 नवंबर को भी यात्रियों के लिए बंद रखा गया है. इसके अलावा, पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और कई रास्तों पर ट्रैफिक पाबंदियां लागू हैं, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को हुए इस धमाके ने पूरी दिल्ली को दहला दिया था, जिसमें अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हुए हैंमामले की गंभीरता को देखते हुए जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है.
मेट्रो और ट्रैफिक पर क्या है अपडेट?
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने साफ किया है कि सुरक्षा कारणों से आज लाल किला मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा. हालांकि, वॉयलेट लाइन पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है, बस ट्रेनें इस स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. DMRC ने लोगों से अपील की है कि वे आगे की जानकारी के लिए उनके आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर नजर बनाए रखें.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है. नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल कट से लेकर सुभाष मार्ग कट तक ट्रैफिक की आवाजाही पर रोक हैलोगों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों पर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें.
चांदनी चौक बाजार में क्या हैं हालात?
धमाके के बाद से ही ऐतिहासिक चांदनी चौक बाजार में डर और चिंता का माहौल है. मंगलवार को जहां व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद रखने का फैसला किया था, वहीं आज भी हालात बहुत सामान्य नहीं हैं आधिकारिक तौर पर बाजार बंद का ऐलान नहीं है, लेकिन डर के माहौल और इलाके में पाबंदियों के चलते ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें खोलने से कतरा रहे हैं. सड़कों पर आम दिनों के मुकाबले भीड़-भाड़ ना के बराबर है और एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है.
पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) ने भी एहतियात के तौर पर लाल किले को आम लोगों और पर्यटकों के लिए 13 नवंबर तक बंद कर दिया है. फिलहाल, जांच एजेंसियां तेजी से मामले की तह तक पहुंचने में जुटी हैं और पूरे इलाके को एक सुरक्षा किले में तब्दील कर दिया गया है.


_1609716808_100x75.png)

