नई दिल्ली। इन दिनों डॉलर के मुकाबले रुपया (Dollar vs rupee) तेजी से गिर रहा है। इस गिरावट को लेकर भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा का कहना है कि डॉलर सूचकांक के अधिक मजबूत होने की वजह से भारतीय रुपया अनिवार्य रूप से कमजोर हुआ है लेकिन अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं की तुलना में रूपये की पकड़ ज्यादा अच्छी है। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर (Dollar vs rupee) के मुकाबले 82.19 पर बंद हुआ।
खारा ने कहा कि भारतीय रुपया ग्लोबल मार्केट में काफी अच्छा कर रहा है। उन्होंने बताया कि, ” भारतीय रूपये से बेहतर केवल इंडोनेशिया और ब्राजील हैं, जो आम तौर पर एक कमोडिटी आधारित अर्थव्यवस्था हैं इसलिए केवल दो मुद्राएं हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।” उन्होंने कहा, “रुपये में कमजोरी की मुख्य वजह अनिवार्य रूप से डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना है। स्टेट बैंक के अध्यक्ष दिनेश खारा का कहना है कि वैश्विक मंदी जिसकी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की तरफ से आशंका जताई जा रही है, उसका असर अन्य देशों की तुलना में भारत पर कम पड़ेगा। (Dollar vs rupee)
उन्होंने गत दिवस यानी शुक्रवार को वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के दौरान दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि 6.8 प्रतिशत की अनुमानित विकास दर और मुद्रास्फीति पर बहुत हद तक नियंत्रण के साथ भारत काफी अच्छा कर रहा है। उन्होंने कहा “मुख्य रूप से यहां (भारत) में मांग के मामले में आवक दिख रही है। उन्होंने कहा यह सकल घरेलू उत्पाद का एक अहम घटक है और ये अनिवार्य रूप से घरेलू अर्थव्यवस्था की मजबूती इस पर निर्भर करती है इसलिए इस दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय मंदी का हम पर प्रभाव तो पड़ेगा पर यह उतना ज्यादा नहीं होगा जितना विश्व की जुड़ी हुई अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ेगा। (Dollar vs rupee)
भारतीय अर्थव्यवस्था पर ये मंदी सामान्य असर डालेगी। खारा ने कहा कि मौजूदा समय में दुनिया भर की सभी अर्थव्यवस्थाएं किसी न किसी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं और सरकार इन कारकों से निपटने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत के विकास की संभावनाओं में सुधार देखा जा सकता है। (Dollar vs rupee)
Virat Kohli के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या, ट्विटर पर उठी प्लयेर को अरेस्ट करने की मांग
Luck By Chance: 70 लाख की लॉटरी ने बदली शख्स की जिंदगी, बैंक से मिल चुका था कुर्की का नोटिस
--Advertisement--