
नई दिल्ली ।। जिम योंग किम के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप World Bank की अगली अध्यक्ष बन सकती हैं। बिजनेस इनसाइडर ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है। हाल ही में जिम योंग किम ने अपना कार्यकाल खत्म होने से ठीक 3 साल पहले ही अचानक World Bank के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इवांका ट्रंप को विशेष सलाहकार नियुक्त करने बाद उनपर पर पहले ही अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करने का आरोप लग चुका है। हालांकि बाद में इवांक ट्रंप बिना किसी सैलरी के ही इस पद पर काम करने के लिए तैयार हो गई।
पढ़िए- omg!! कुंवारी बेटी के कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचे घरवाले, कब्र का नजारा देख उड़ गए होश
बीते सोमवार को किम ने अपने पद से इस्तीफ देने की घोषणा कर दी है। अपने इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि वो World Bank की अलोचनाओं को और वैश्विक विकास के लिए World Bank की मदद न करने को लेकर निराश हैं। World Bank के अध्यक्ष की नियुक्ति बैंक बोर्ड करता है।
इसके लिए वोटिंग शेयर इस आधार पर तय होता कि किस देश ने World Bank में सबसे अधिक पैसा लगाया है। वर्तमान में अमरीका ने World Bank में सबसे अधिक पैसा लगाया है आैर साल 1945 में इसकी स्थापना के बाद से ही अमरीकन उम्मीदवार को ही World Bank की कमान दी जाती रही है। हालांकि चीन हमेशा ही अमरीकी उम्मीदवारों पर उंगलियां खड़ी करता रहा है।
अमरीकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट के प्रवक्ता के अनुसार, World Bank के अध्यक्ष पद के लिए कर्इ उम्मीदवारों का नाम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा, “हम अमरीकी नाॅमिनी के आंतरिक रिव्यू शुरू करने वाले हैं। हम सभी गवर्नर्स के साथ मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।” गत गुरुवार को ही World Bank ने अगले माह के शुरुआत तक नए अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की नाॅमिनेशन लेने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर चुका है।
बुल्गारिया की नेता आैर यूरोपियन यूनियन के पूर्व कमिश्नर क्रिस्टेलिना जाॅर्जिवा अगले अध्यक्ष की नियुक्ति तक World Bank की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। अप्रैल माह के मध्य में World Bank के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाएगी।
अपने मौजूदा भूमिका में, इवांका कर्इ अहम मौकों पर भी अमरीका का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। G20 सम्मेलन भी अपने पिता की जगह इवांका ही गर्इं थी। इस बैठक में ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेस मे के बगल में इवांका बैठीं थी। ट्रंप ने उन अफवाह को खारिज कर दिया है जिसमें इवांका को यूनाइटेड नेशन्स के अंबेसडर नियुक्त किए जाने की बात की गर्इ थी।
फिलहाल निक्की हैले यूनाइटेड नेशन्स की अंबेसडर हैं आैर कयास लगाया रहा है कि बहुत जल्द ही वो अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं। साल 2017 में इवांका ने World Bank के साथ मिलकर महिला उद्यमियों के लिए 1 अरब डॉलर जमा इकट्ठा किया था।