नई दिल्ली। झारखंड के दुमका में हुई अंकिता हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि दिल्ली (Delhi) में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे दिया गया। यहां के संगम विहार इलाके में एकतरफा प्यार में अरमान अली नाम के एक शख्स ने 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को गोली मार दी। रहत की बात ये है कि उसकी जान बच गई है। ये मामला 25 अगस्त का बताया जा रहा है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अरमान अली को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के वक्त उसके साथ रहे पवन और बॉबी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि संगम विहार इलाके में एकतरफा प्यार में अरमान अली ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक 9वीं कक्षा की छात्रा को उस वक्त गोली मार दी जब वह स्कूल से लौट रही थी गोली मार दी। (Delhi) आरोपी ने छात्रा को पीछे से गोली मारी और मौके से फरार हो गया। गोली छात्रा के कंधे से नीचे और पीठ से ऊपर लगी है। आनन-फानन में छात्रा को बत्रा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि अली छात्रा को पिछले एक वर्ष से परेशान कर रहा था।
अली बेटी को पिछले एक साल से परेशान कर रहा था
वह अक्सर स्कूल आते-जाते समय पीछा करता था। छात्रा अपने परिवार के साथ संगम विहार के ई-ब्लॉक में रहती है और अपने भाई के साथ कैम्बरीज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है और 9वीं कक्षा की छात्रा है। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की दोपहर में वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ स्कूल से लौट रही थी तभी अली अपने दोस्त के साथ पैदल आया और उसे पीछे से गोली मार दी। छात्रा के पिता का कहना है एक उन्ही के मोहल्ले में रहने वाला अली उनकी बेटी को पिछले एक साल से परेशान कर रहा था। दरअसल उनकी बेटी ने फेसबुक पर उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली थी तभी से वह उसे परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें दो महीने पहले ही इस बारे में पता लगा था।इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बीट अफसर को दी थी।(Delhi)
पुलिस ने कार्रवाई नहीं की
इसके बाद आरोपी युवक गायब हो गया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। छात्रा ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपियों में से अरमान अली को वह पहले से जानती थी लेकिन पिछले चार-पांच महीनों से उसने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी बात से नाराज आरोपी अरमान अली ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था और जब तब उसका रास्ता रोकने लगा था। छात्रा के चाचा का कहना है कि जून के अंतिम सप्ताह में इस बाबत पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो आज उनके बेटी अस्पताल में न होती।(Delhi)
Varanasi flood update : वाराणसी में बाढ़ से राहत पर घटते जलस्तर के साथ बढ़ रहा गंदगी और डेंगू का खतरा
--Advertisement--