ट्रंप की सुरक्षा में इन 5 लंगूरों की लगाई गई ड्यूटी, जानिए कारण

img

नई दिल्ली॥ US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के आगरा दौरे को देखते हुए जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि, प्रेसिडेंट ट्रम्प और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा US की सीक्रेट सर्विस के पास होगी। लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड ( NSG ) और यूपी पुलिस के हवाले है।

सुरक्षा ऐसी की गई है कि आकाश से पाताल तक, परिन्दा भी पर न मार सके। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को एक खास चिन्ता सता रही है। इस क्षेत्र में बंदरों ने बहुत उत्पात मचा रखा है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए खासतौर पर लन्गूरो को भी तैनात किया जा रहा है, ताकि बन्दरों के उत्पात को रोका जा सके।

पडि़ए-परिजनों ने एडमिशन फॉर्म में नहीं भरा ‘जाति’ वाला कॉलम, स्कूल ने एडमिशन देने से किया मना

ऐसे 5 लन्गूरों की तैनाती प्रसिडेंट ट्रम्प के रूट पर की जा रही है। गौरलतब है कि 24 फरवरी को प्रस्तावित अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा को लेकर सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया गया है।

 

Related News