electronic Safety jacket इस सेफ्टी जैकेट पहने महिला से छेड़खानी की तो लगेगा 2000 वोल्ट का झटका

img

Safety jacket। आरबीएस टेक्निकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए एक ऐसी अनोखी डिवाइस बनाई जिसे महिला सुरक्षा के तौर पर अहम हथियार माना जा रहा है। जी हां आपको बतादें कि, इस ‘सेफ्टी जैकेट’ को पहनने के बाद यदि कोई भी शोहदा महिला से छेड़छाड़ करेगा तो उसे 120 वोल्ट से लेकर 2020 तक का बिजली का झटका लगेगा। यह डिवाइस स्वाति गुप्ता, संचित अग्रवाल और अनीता नाम के छात्र-छात्राओं ने 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है।

joket

जानें इसकी क्या है खासियत?

आगरा। आरबीएस टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने ऐसी अनोखी डिवाइस बनाई है, जिसे महिला सुरक्षा के तौर पर अहम हथियार माना जा रहा है। आरबीएस कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के फोर्थ ईयर के छात्रों ने महिलाओं की सेफ्टी के लिए ‘सेफ्टी जैकेट’ बनाई है।

अगर कोई भी शोहदा महिला से छेड़छाड़ करेगा तो उसे 120 वोल्ट से लेकर 2020 तक का बिजली का झटका लगेगा। यह डिवाइस स्वाति गुप्ता, संचित अग्रवाल और अनीता नाम के छात्र-छात्राओं ने 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार की है।

महिला सुरक्षा हमेशा से ही एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है। हर रोज महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन (electronic and communication department) के अंतिम वर्ष के छात्रों को 4th इयर्स में कोई न कोई प्रोजेक्ट बनाना होता है।

इस बार इन छात्रों ने सेफ्टी जैकेट नाम से जैकेट बनाई है, जो महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनका कवच बनेगी। इस जैकेट में तमाम खूबियां हैं। इसमें 120 वोल्ट से लेकर 2000 वोल्ट तक करंट दौड़ता है, जो सामने वाले को कुछ देर के लिए अचेत कर देगा। जैकेट बेहद खास फीचर्स से लैस है।

pm modi इस शहर को देंगे Night Bazaar की सौगात, 7 जुलाई को है प्रस्तावित दौरा

 

Related News