Facebook पर महिला ने रिटायर्ड फौजी से ठगे 10 लाख रुपए, ऐसे फंसाया था अपने जाल में

img

जोधपुर॥ शहर के प्रतापनगर श्मशान घाट रोड पर रहने वाले एक सेवानिवृत फौजी के साथ फेसबुक (Facebook) महिला फ्रैण्ड ने दस लाख की ठगी कर ली। उसे खुदाई में सोना निकलने का बताकर आसाम के गुवाहाटी शहर में बुलाया और फिर वहां दस लाख रुपये दिए गए। प्रतापनगर पुलिस ने अब धोखाधड़ी में केस दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ की है।

Facebook Friend Woman

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि दरअसल प्रतापनगर श्मशान घाट रोड पीपा क्षत्रिय प्याऊ के सामने संजय सी कॉलोनी में रहने वाले सेना से सेवानिवृत खींवसिंह पुत्र जीतसिंह राजपूत ने एक रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती फरवरी माह में एक महिला से Facebook के जरिए हुई थी। वह उन्हें फेसबुक से कॉल तक रहती और बातचीत होती थी।

इस महिला ने खुद का नाम प्रियंका होना बताया था। फिर एक दिन फोन कर बताया कि उसके अंकल केवलदास बालू का कार्य करते है और उन्हें खुदाई में सोना मिला है। सोना चोरी या लूट ना हो जाएं इसके लिए परिवार के लोगों को डर लग रहा है। यदि वह सोना खरीद ले तो बड़ी बात होगी। इस पर खींवसिंह विश्वास कर 6 फरवरी को आसाम के गुवाहाटी शहर पहुंचे थे। जहां पर प्रियंका मिली और वह उसके साथ बस द्वारा बरबेटा शहर में पहुंचे। (Facebook)

जहां से दोनों सरमोग नोखा गांव की तरफ गए। जहां पर उसने एक व्यक्ति केवलदास से परिचय कराते हुए अंकल होना बताया और साथ एक अन्य को उनका बेटा होना बताया। जिसे वह शंकरदास नाम से संबोधित किया गया। वह गूंगा या बहरा हो सकता है या नाटक रहा था। (Facebook)

धातु दिखाया और कहा कि उन्हें सोना खुदाई में मिला

वहां पर केवलदास ने उसे एक सोने का धातु दिखाया और कहा कि उन्हें सोना खुदाई में मिला है। वह चाहे तो जोधपुर जाकर सुनार से चेक करवा सकते है। फिर खींवसिंह जोधपुर पहुंचे और यहां पर एक सुनार से सोने के धातु को चेक करवाया। सुनार ने उसे सही बताया। (Facebook)

उत्तराखंड : IAS दीपक रावत को फेसबुक ने दिया ये पुरस्कार, अब इस बात से हैं परेशान

इस पर खींवसिंह 11 फरवरी को सोना लेने आसाम गए। जहां पर गुवाहाटी पहुंचने के बाद प्रियंका और उसके अंकल से मिलने पर दस लाख रुपये दिए। फिर बदले में उसे दो किलो तीन सौ ग्राम यह धातु पकड़ाया गया। वे लोग बीस लाख मांग रहे थे। मगर कहा कि बाकी के रूपए बाद में दे देना। वे उक्त धातु को लेकर जोधपुर पहुंचे और यहां पर सुनार से चेक करवाया तो वह नकली निकला। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर धोखाधड़ी में केस दर्ज किया गया है। गहन जांच आरंभ की गई है। जांच एएसआई काशीराम की तरफ से की जा रही है। (Facebook)

Óñ¿Óñ¥Óñ¼Óñ¥Óñ▓Óñ┐Óñù Óñ©ÓÑç ÓñªÓñ© Óñ«Óñ╣ÓÑÇÓñ¿ÓÑç ÓññÓñò ÓñòÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñªÓÑüÓñÀÓÑìÓñòÓñ░ÓÑìÓñ«, Óñ¼ÓñªÓñ¿Óñ¥Óñ«ÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ½Óñ¥Óñ»ÓñªÓñ¥ ÓñëÓñáÓñ¥ÓñòÓñ░ ÓñåÓñ░ÓÑïÓñ¬ Óñ¿ÓÑçÓÑ░ÓÑ░ÓÑ░

Related News