img

वास्तुशास्त्र की ही तरह फेंगशुई भी होता है। इसमें भी बताया गया है कि उसके आसपास रखी हर चीज में एनर्जी होती है। ये ऊर्जा सकरात्मक और नकारात्मक दोनों होती है। फेंगशुई में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जो जीवन को शांत और खुशहाल बनाने में सहायक होती हैं। फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है। इसमें फेंग का अर्थ हवा और शुई का अर्थ जल होता है। वास्तु की तरह फेंगशुई में भी पांच तत्वों अग्नि, पृथ्वी, धातु, जल और लकड़ी को विशेष माना गया है। फेंगशुई में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो मनुष्य को कई तरह की परेशानियों में मुक्ति दिलाते हैं। आइए जानते हैं इन आसान उपायों के बारे में विस्तार से…

  • फेंगशुई में कहा गया है कि घर में सेंधा नमक का पोछा लगाने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
  • फेंगशुई में सोने के भी खास नियम बताए गए हैं। फेंगशुई के मुताबिक सोते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका मुंह कभी भी दरवाजे की तरफ ना हो।
  • घर के मुख्य दरवाजे से सभी का आना जाना होता है इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अगर दरवाजे खराब हों तो उन्हें जल्द ही ठीक करवा लेना चाहिए।
  • चीनी वास्तुशास्त्र के मुताबिक बाथरूम का दरवाजा कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। इस्तेमाल के बाद टॉयलेट को ढककर इसका दरवाजा बंद कर देना चाहिए।\हर घर में नेम प्लेट होना बेहद आवश्यक होता है। इससे घर में रहने वाले सदस्यों की पहचान होती है। फेंगशुई में कहा गया है कि मुख्य द्वार पर लगा नेम प्लेट साफ-सुथरे और आसानी से पढ़ने लायक होना चाहिए।

Karwa Chauth 2022: पीरियड्स के वक्त ऐसे रखें करवाचौथ का व्रत, करें इन नियमों का पालन

Ukrain ने रूस के कब्जे से वापस लिए इतने गांव, ज़ेलेंस्की बोले- जवाबी हमला जारी रहेगा

--Advertisement--