पूर्व मन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने इस अंदाज में की विश्वकर्मा पूजा

img

पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा (Ram Asre Vishwakarma) ने आज विश्वकर्मा भवन आजमगढ मे भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया। विश्वकर्मा ने समस्त देशवासियों तथा विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) को भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। पत्रकार वार्ता में पूर्वमन्त्री ने कहा कि भगवान हमारे आराध्य देवता हैं।

ramaasre

सृष्टि की रचना एवं समस्त निर्माण कार्य भगवान विश्वकर्मा ने किया है। भगवान विश्वकर्मा हमारे आराध्य देवता हैं। भगवान विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) के गौरव व स्वाभिमान के प्रतीक है।

विश्वकर्मा समाज (Vishwakarma Society) की पहचान भगवान विश्वकर्मा से बनी है।  सपा सरकार में मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव ने तथा नेता जी ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी घोषित कर भगवान विश्वकर्मा का सम्मान किया था। विश्वकर्मा समाज का भावनाएं भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस से जुडी है।

भाजपा सरकार में मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ ने विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी निरस्त कर भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया।
सरकार को इतनी बड़ी आबादी की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए था। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav ) ने कहा है, सपा सरकार बनने पर भगवान विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश पुन: घोषित किया जायगा। लखनऊ के गोमती नदी के तट पर भगवान विश्वकर्मा का भव्य मन्दिर (big vishwakarma temple) बनाया जायेगा।

विश्वकर्मा समाज को उनकी आबादी के अनुपात मे अधिकार और सुविधाएं दी जायेगी। विश्वकर्मा समाज को सरकार और राजनीति में समुचित भागीदारी दी जायेगी। पूर्वमन्त्री रामआसरे विश्वकर्मा ने सपा अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related News