कोरोना को लेकर आई ये बड़ी खुशखबरी, वायरस से स्वस्थ होने वालों को लेकर आई ये रिपोर्ट

img

देहरादून॥ देश में ग्लोबल संकट कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन लाख के 43 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10667 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,43,091 पर पहुंच गई है। कोरोना से पिछले 24 घंटों में 380 मौतें दर्ज हुई हैं। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 9900 तक पहुंच गई है।

मंगलवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,53,178 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 10215 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 1,80,013 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, यानि देश का रिकवरी प्रतिशत अब बढ़कर 52.5 प्रतिशत हो गया है।

प्रदेशों और केन्द्र शासित राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या

अंडमान और निकोबार- 41(+3), आंध्रप्रदेश में 6456(+293), अरुणाचल प्रदेश- 91, असम- 4158(+109), बिहार- 6650(+180), चंडीगढ़-354(+2), छत्तीसगढ़- 1756 (+94), दिल्ली- 42829(+1647), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 36, गोवा -592(+28), गुजरात- 24055 (+1017), हरियाणा-7722 (+514), हिमाचल प्रदेश- 556 (+38), झारखंड- 1763 (+18)।

पढ़िएःनेपाल अब चीन के शह पर उठाने वाला है ये कदम! अमेरिका देगा झटका

कर्नाटक- 7213(+213), केरल -2543(+82), मध्यप्रदेश- 10935(+133), महाराष्ट्र- 1,10,744 (+2788), मणिपुर-490(+32), मिजोरम-117(+5), मेघालय-44, नगालैंड-177(+9), ओडिशा- 4055(+146), पुदुचेरी- 202(+8), पंजाब- 3267 (+127), राजस्थान- 12981 (+287), सिक्किम -68, तमिलनाडु- 46504 (+1843), तेलंगाना- 5193 (+246), त्रिपुरा-1086(+10), जम्मू और कश्मीर-5220(+179), लद्दाख-555(+6), उत्तरप्रदेश में 13615, उत्तराखंड -1845(+14), पश्चिम बंगाल- 11494(+407) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Related News