CORONA VIRUS पर एक रिसर्च से भारत के लिए खुशखबरी!

img

नई दिल्ली ।। क्या BCG का टीका CORONA से लड़ने में कारगर साबित हो सकता है? न्यूयॉर्क इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT) की एक स्टडी में कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं । फिर ऐसी स्थिति में हिंदुस्तान के लिए ये गुड न्यूज़ हो सकती है क्योंकि हिंदुस्तान में 1962 से ही राष्ट्रीय टीबी प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से जन्म के फौरन बाद बच्चों को BCG का टीका लगाया जाता है और यानी एक बहुसंख्यक आबादी को यह टीका लग चुका है।

एक हेल्थ साइंसेज सर्वर में प्रकाशित रिसर्च में दावा किया गया है कि BCG टीका की वजह कोविड19 की मौत को कम करने में सहायता मिलती है और जिन देशों में BCG का टीका अपनाया गया है वहां उन देशों में मौत का आंकड़ा कम रहेगा। स्टडी से जुड़े वैज्ञानिकों ने पाया की BCG यानी बेसिलस कॉमेट गुएरिन के वैक्सिन से वायरल संक्रमण और सेप्सिस जैसी बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है।

NIT की डिपार्टमेंट ऑफ बायोमेडिकल साइंसेज ने एक रिसर्च की है जिसमें BCG के टीके और उसके CORONA के असर पर होने वाले प्रभाव का शोध किया गया था। इसमें जिन देशों में BCG का टीका लगवाया जाता है और जिन देशों में BCG की पॉलिसी नहीं है, उनके बीच तुलनात्मक शोध किया गया। यानी BCG पॉलिसी वाले देशों जापान, ब्राजील की तुलना इटली, अमेरिका, लेबनान और बेल्जियम से की गई जहां BCG का टीका नहीं लगावाया जाता। बता दें कि इस समय इटली में सबसे ज्यादा मौत हुई है तो संक्रमित देशों में अमेरिका टॉप पर है।

पढ़िए-लॉकडाउन के बीच देश के नागरिकों को राहत, आज से गिरे घरेलू गैस के दाम

Related News